मंडीदीप - शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंपनी से सिल्वर ब्रिजिंग राड चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि कंपनी से चोरी हुई सिल्वर ब्रीजिंग राड के 2 आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस नें आरोपियों के पास से चोरी की गई 10केजी राड को गलाकर बनाई गई 19 किलोग्राम की सिल्लियां एवं 50000 रुपए कुल कीमती 400000 रूपए जप्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 अगस्त को क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंपनी के स्टोर रूम से सिल्वर ब्रिजिंग की लगभग ₹700000 कीमत की 75 राड चोरी हुई थी। रायसेन एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला नें प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा और एसडीओपी मलकीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की जिनके मार्गदर्शन में सतलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी और उनकी टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण से पाया कि चोरी किसी जानकार व्यक्ति द्वारा की गई है कंपनी के गार्ड लक्ष्मण पटेल पर संदेह होने पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गार्ड लक्ष्मण पटेल ने जगदीश राजपूत के साथ चोरी करना एवं माल बाबू कबाड़ी मंडीदीप एवं अनिल सोनी भोपाल को बेचना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी गार्ड 30 वर्षीय लक्ष्मण पटेल पिता कन्हैया लाल पटेल निवासी ग्राम चौराहेट थाना बाबई जिला होशंगाबाद हाल सतलापुर एवं 40 वर्षीय लालघाटी भोपाल निवासी अनिल सोनी पिता रतन लाल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अभी अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
إرسال تعليق