सतलापुर पुलिस ने सागौन के तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार


मंडीदीप - शहर में गुरुवार को सतलापुर पुलिस ने सागौन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गुरुवार को एक टाटा सुमो वाहन क्रमांक एमपी 09 एस 7001 से अवैध रूप से विनेका के जंगल से लाई गई सागौन की 10 सिल्ली जप्त की है आरोपी इरशाद पिता सखावत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुरारी थाना गोहरगंज  के कब्जे से जप्त की गई। जप्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग ₹100000 बताई गई।उपरोक्त कार्रवाई एसडीओपी श्री मलकीत सिंह  के मार्गदर्शन में  एवं थाना प्रभारी राजेश तिवारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक जयप्रकाश  चंद्रप्रकाश  आरक्षक ओमप्रकाश  दिनेश संतोष अजय के द्वारा की गई थाना सतलापुर पुलिस द्वारा उपरोक्त वाहन लकड़ी एवं आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया।



Post a Comment

أحدث أقدم