नो स्कूल नो फीस को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


मंडीदीप - शहर में गुरुवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नो स्कूल नो फीस को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मंडीदीप थाना प्रभारी राजीव जांगले को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्राइबेट स्कूलों में फीस के नाम पर ठगी की जा रही है। जब स्कूल नही खुल रहे हैं तो अभिभावक किस बात की फीस दे। स्कूल नही तो फीस नही । साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्कूल फीस की गाइड लाइन का अभी तक पालन नही किया जा रहा। कोरोना संक्रमण के चलते लोग आर्थिक रूप से परेशान है।ओर ऐसे समय में शिक्षा के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा फीस की वसूली के लिए अभिभावकों को फोन लगाया जा रहा है। इस प्रकार के कृत्य करने वाले स्कूल पर रोक लगाते हुए उनकी मान्यता रद्द की जाए। वहीं कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए ऐसे समय में स्कूलों को न खोला जाएं ओर इस वर्ष को शून्य वर्ष घोषित कर बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाए। इस मौके शिवसेना जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष पंडित सुनील शर्मा, ऑटो संघ जिला अध्यक्ष दीपक जोगी, नगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान पिन्टू भैया, युवा नगर अध्यक्ष सूरज जोगी, कामगार नगर अध्यक्ष मनोज यादव,नगर उपाध्यक्ष दीपक दादा,युवा नगर उपाध्यक्ष दीपक राजपूत सहित अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं मौजूद थे।


Post a Comment

أحدث أقدم