शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए सौंपा ज्ञापन


मंडीदीप - शहर में गुरुवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश साहू की मंगलवार को रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिवसेना शासन से मांग करती है कि हत्या करने वाले सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी कि सजा दी जाए। इस मौके पर शिवसेना जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा, सुनील शर्मा, दीपक जोगी, देवेन्द्र सिंह चौहान, दीपक खांबरा, राहुल ठाकरे सहित अनेक शिव सैनिक मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم