उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म के दोषियों को शीघ्र फांसी देने के लिए आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन


मंडीदीप - विगत दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में आसामाजिक तत्वों द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी देने के लिए नगर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंडीदीप थाना प्रभारी राजीव जांगले को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले दरिंदो को फांसी नहीं दी जाती है तो अपराध को बढ़ावा मिलेगा। ओर देश की बेटियां खुद को अपने ही देश में असुरक्षित महसूस करेंगी। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इन दरिंदो का केस फास्ट ट्रैक अदालत में चलाकर इन्हें शीघ्र फांसी दी जाए। इस मौके आप पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय, लखन नागले, कैलाश यादव, राजू चौ़कीकर, गौरीशंकर गौर, नरेंद्र सेन, श्याम सेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Post a Comment

أحدث أقدم