30 अक्टूबर को अकीदत से मनाई जायगी ईद ए मिलाद उन नबी


मंडीदीप - हजरत मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश  तीस अक्टूबर दिन जुमा को मुस्लिम समाज द्वारा पूरी श्रद्धा से ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व मनाया जायगा। समाज के हाजी अब्दुल रहीम खान ने बताया की जुमे के दिन  दरूद ख्वानी, कुरआन ख्वानी के साथ साथ दुआओ का एहतमाम किया जायगा। उन्होंने यह भी बताया की इसे बारह वफात के नाम से भी जाना जाता है उस दिन सारे विश्व को कोरोना से बचाने के लिए  अपने रब के सामने हाथ उठाकर सामूहिक दुआएं मांगी जायगी। इस दौरान  कोरोना गाइड लाइन का पूरा पूरा ध्यान रखने की समाज के लोगो से अपील की गई है।  


समाज के लोग मस्जिदों खानकाहों, मजारो एवं मदरसों में पुरुष एवं घरों में महिलाएं इबादत करेंगी ।


Post a Comment

أحدث أقدم