मंडीदीप - आल मुस्लिम समाज द्वारा उनतीस मार्च को सामूहिक निकाह रखा गया था। कार्यक्रम होता उससे पहले लॉकडाउन लगने के कारण समाज का यह आयोजन निरस्त हो गया। परंतु समिति ने बुधवार को बैठक आयोजित की जिसमे सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया की जिन जोड़ो ने समिति के पास रजिस्ट्रेशन कराया औऱ उन्होंने लॉकडाउन का पालन करते हुए निकाह हो गया ऐसे जोड़ो को आल मुस्लिम समाज द्वारा उपयोगी सामान देने का निर्णय किया है। यह जानकारी देते हुए समिति के अतीक़ अहमद ने बताया की आवश्यक सामान में फर्नीचर, गोदरेज , कूलर, मसेरी, गैस चूल्हा आभूषण सहित अन्य जरूरत की वस्तुएँ एक नवम्बर को प्रदान की जायगी। उल्लेलहनीय है पांच साल से समाज द्वारा सभी वर्ग की निर्धन कन्याओ धार्मिक रीती रिवाजो के साथ शादी के बंधन में बांधा जाता रहा है। इस बार लॉकडाउन चलते प्रोग्राम स्थागित हो गया। इस बीच शासन नेB अपनी शर्तों के साथ शादियां करने कीअनुमति दी जिसमे समिति में रजिस्टर्ड पन्द्रह जोड़ो इस दौरान शादी कर चुके उन्हें समिति यह समान प्रदान करेगी।
إرسال تعليق