समाज के नगर अध्यक्ष बने लक्ष्मण सिंह मालवीय
मंडीदीप - शहर में सोमवार को मालवीय रजक समाज कल्याण समिति की बैठक गंगाधाम सुंदर गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन कैलाश नाहर द्वारा लक्ष्मण सिंह मालवीय को समिति का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही बैठक में 23 फरवरी को शासकीय कैलेंडर में अवकाश की मांग को लेकर एवं रजक समाज को प्रदेश के समस्त जिलों में अनुसूचित जाति में लेने संबंध शासन से शीघ्र अति शीघ्र मांग हेतु में चर्चाएं की गई और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत रजक समाज को समाज के प्रति सक्रिय एवं जागरूक करने एवं शिक्षा को लेकर एवं कई अन्य विशेष चर्चाएं की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन कैलाश नाहर, डिप्टी जॉन सेकेंडरी महेश मालवीय, राजकीय सुरक्षा एवं संरक्षण चेयरमैन राजू मालवीय, राजकीय सलाहकार गरीबदास मालवीय, भोपाल जिला अध्यक्ष अभिषेक बाथरे, भोपाल मीडिया प्रभारी राज भारके, कैलाश बाथरे, बबलू दुबे, रूपनारायण, नरेश मालवीय, राकेश मालवीय, कृष्ण मालवीय, प्रकाश मालवीय, महेश मालवीय, हर गोविंद मालवीय, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
إرسال تعليق