विधानसभा उपचुनाव के तहत निर्माण,संग्रहण एवं अवैध परिवहन पर सतत कार्यवाही जारी।
मंडीदीप - विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिला रायसेन में लगी प्रभावशील चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही आबकारी आयुक्त द्वारा विशेष अभियान चलाने के निर्देश एवं कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में जिले में चलाई जा रही।इस सतत मुहिम के तहत दिनांक 25 को रात 11 -11.30 के बीच मुखबिर से सूचना मिली की मंडीदीप के मच्छी मार्केट की और मोटर साइकल से अवैध मदिरा परिवहन कर ले जाया जा रहा है।आपको बता दे वृत ओबदुल्लगंज आबकारी स्टाफ इस दौरान रात्री गश्त पर था, तुरंत सूचना पाकर मौके पर पहुँचे । मोटर साइकल MP04 XM 2561 पर वाहन चालक संजय चोरे ( पूर्व मे कई अपराधो मे लिप्त आदतन अपराधी) वाहन व मदिरा छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला लेकिन सह आरोपी राकेश विश्वकर्मा निवासी वार्ड न 7 मंडीडीप के आधिपत्य से 350 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 63 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई ।प्रकरणों मे आरोपियों के विरुध म. प्र आबकारी अधिनियम 1915 संशो.2000 की धारा 34(2) के तहत अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया व फरार आरोपी की तलाश जारी कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।इस दौरान वृत ओबेदुल्लागंज प्रभारी श्रीमती पूजा चंद्रन वर्मा, आरक्षक ममता आदिवासी एवं सेवक राम कीर द्वारा कार्यवाही के समय मौके पर मौजूद रहे।
إرسال تعليق