ओबेदुल्लागंज ब्लॉक में हुए राशन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर आम आदमी पार्टी ने रायसेन कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन 


मंडीदीप - ओबेदुल्लागंज ब्लॉक में हुए राशन घोटाले को लेकर एवं संदेश कर्मचारी की निष्पक्ष जांच करने बाबत रायसेन कलेक्टर के नाम  सोपे ज्ञापन में निम्न बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की मांग की है जिसमें


1 -  राशन दुकानदार द्वारा हितग्राहियों को पीओएस मशीन से निकली राशन पर्ची क्यों नहीं दी जाती और अगर हितग्राही पर्ची मांगते हैं तो वहां बैठे कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।


2 -   राशन दुकानदार  द्वारा माह में शासकीय और साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन 8 घंटे दुकान क्यों नहीं खोली जाती है।


3 -  हितग्राही के परिवार के सदस्य की मृत्यु या बेटी का विवाह हो जाने के बाद राशन दुकानदार द्वारा उनके हिस्से का राशन बंद कर दिया जाता है जबकि उनके नाम का राशन सरकार द्वारा नाम ना काटने तक भेजा जाता है और फिर इस राशन की कालाबाजारी की जाती है खाद्य पोर्टल से बिना नाम कटे राशन रोकने का अधिकार राशन दुकानदार को किसने दिया।


4 -  हितग्राही के  नाम पर आने वाला केरोसिन तेल पोर्टल पर देखने के बाद भी हितग्राहियों को कई वर्षों से नहीं दिया फिर उसी तेल को बाजार में कालाबाजारी कर भेज दिया गया क्यों हर माह  मिलने वाली 1 किलो शक्कर भी हर माह नहीं मिलती।


5 -  जितने भी राशन दुकानदार हैं उनकी विगत 5 वर्षों में आई समस्त संपत्ति उनके स्रोत की जांच भी  की जाए।


6 -  एक दिहाड़ी मजदूर जिसका नाम सुमित पुरोहित बताया जा रहा है जिसे सहायक खाद्य अधिकारी भानु प्रताप शर्मा द्वारा नियुक्त किया गया है जो कि इनका रिश्तेदार ही बताया जा रहा है सभी राशन दुकानों को बताता था कि किस प्रकार राशन वितरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन घोटाले करने हैं ऐसा हमें एक अखबार के माध्यम से पता चला है कि इसकी भूमिका की जांच की जाए।


7 - भानु प्रताप शर्मा ने किस आधार पर सुमित पुरोहित नामक व्यक्ति को ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप रखी थी।


8 -  किस आधार पर यह देहाती मजदूर लोगों की समस्याएं सुनता रहा है और साथ ही ब्लॉक की संतान में राशन दुकानों 25 पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के मालिकों को फोन कर बुलाता रहा यह अधिकार इसे किसने दिया।


9 -  रोहित को कितना मासिक वेतन शासन से मिलता है उस आधार पर इसकी 5 साल की संपत्ति की जांच की जाए।


10 -  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का पद अब तक क्यों रिक्त है इतने लंबे समय तक इस पद को रिक्त रखने के पीछे क्या मंशा है।


11 - क्योंकि यह पूरा भ्रष्टाचार भानु प्रताप शर्मा के कार्यकाल में हुआ है अतः उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाए और उनकी पिछले 5 वर्षों में कमाई हुई संपत्ति की जांच की जाए


वही आम आदमी पार्टी जिला रायसेन ने मांग की है कि इस राशन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और यदि जल्द ही सहायक खाद्य अधिकारी और सहायक कर्मचारी सुमित पुरोहित को सस्पेंड नहीं किया गया तो सैकड़ों की संख्या में अधिकारियों के साथ आम आदमी पार्टी व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी।


Post a Comment

أحدث أقدم