सेवा समिति ने मनाई गांधी व शास्त्री जंयती 

गाॅधी शास्त्री जयंती के अवसर पर के हुए नगर में कई आयोजन 



मण्डीदीप - स्वच्छता के लिए देेशव्यापी अभियान चल रहा है। यह जागरूक होने का वक्त है। अगर अब भी हम साफ-सफाई के प्रति नही चेते तो भविष्य में कई परेषानियां पैदा होगी। यह बात भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल  ने नगर गांधी चैक पर  सेवा समिति द्वारा  आयोजित गाॅधी षास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में  कही । कार्यक्रम के दौरान व्यापारी महासंघ केे अध्यक्ष विमल जैन, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र जैन, व सेवा समिति अध्यक्ष जीवन पाल ने कहा कि गाधीं जी के आदर्षेा का पालन करते हूए उनके पथ चिन्हों पर चलने की आवष्यकता है। हमें उनसे प्रेरणा लेने की आवष्यकता है कि देष की आजादी में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। हम सभी आज संकल्प ले के उनके आदर्षेा को अपने जीवन मे  अपनाएगे। इस अवसर पर इस अवसर पर समिति के दीलिप जैन, सुनील  पाल, अषोक जैन, पंचम अहिरवार, पूजा  मिश्रा, प्रदीप व्यास, घनष्याम गोस्वामी, केके सेानी, पंकज खत्री, सोनू लौवंषी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 


Post a Comment

أحدث أقدم