थाना गोविन्दपुरा पुलिस द्वारा महिला समेत 02 अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो को किया गया गिरफ्तार


भोपाल : - दिनांक 28 अक्टूबर 2020 – वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कठोर एवं सघन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 
उक्त आदेश की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना गोविन्दपुरा पुलिस को दिनांक 28/10/2020 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि थाना पिपलानी में पूर्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा कि तस्करी में गिरफ्तार हुए मंसूर खाँ नामक व्यक्ति की पत्नी अल्का खान अपने एक साथी के साथ नीले रंग की एक्सेस मोपेड क्र. MP04 SY5340 से मण्डीदीप तरफ से गांजा लेकर आ रही है कि सुचना पर विशेष टिम का गठन कर हबीबगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 05 की तरफ रवाना किया तथा आर. राघवेन्द्र भास्कर को हबीबगंज नाके पर उक्त वाहन को चिन्हित करने हेतु रवाना किया गया । 


आर. राघवेन्द्र भास्कर द्वारा हबीबगंज नाके पर उक्त वाहन को चिन्हित कर पिछा करते हुए हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी पुलिस टिम को ईशारा किया जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पुछने पर अपना नाम शिवनारायण चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महाजर बकतरा थाना बाड़ी जिला रायसेन तथा अलका खान पति मोहम्मद मंसूर खान उम्र 25 वर्ष निवासी मं. नं. 07 लेबर कालोनी इंद्रपुरी पिपलानी भोपाल बताया जिसके कब्जे से एक लाल रंग के बैग जिसमे जोमैटो लिखा था में अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। जिसके विरूद्ध थाना गोविन्दपुरा में अप.क्र. 764/2020 धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। 


जप्त सामग्रीः-


मादक पदार्थ गांजा 4.100 कि.ग्रा कुल किमती 41000/-
निले रंग की एक्सेस मोपेड क्र. MP04 SY5340


गिरफ्तार आरोपी -


  1- शिवनारायण चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महाजर बकतरा थाना बाड़ी जिला रायसेन।


2-  अलका खान पति मोहम्मद मंसूर खान उम्र 25 वर्ष निवासी मं. नं. 07 लेबर कालोनी इंद्रपुरी पिपलानी भोपाल।


     उपरोक्त रेड कार्यवाही में उनि गोविन्द यादव, सउनि मुकेश स्थापक, प्र.आर. राजकुमार शर्मा, आर.राघवेन्द्र भास्कर,  आर.शैलेन्द्र तोमर, आर.मोहन दिक्षीत, म.आर. सोनिया पटेल, आर.प्रदीप परीहार का सराहनीय कार्य था।


 


देखें वीडियो -------👇👇👇👇👇




 
                        ----------------00000----------------


Post a Comment

أحدث أقدم