व्यापारी महासंघ ने सौंपा  विधायक श्री सुरेंद्र पटवा को ज्ञापन


 
मंडीदीप -  नगर में व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को लेकर व्यापारी महासंघ द्वारा भोजपुर विधायक व  मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा को ज्ञापन सौंपा।  व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष विमल जैन राजदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में  व्यवसायिक गतिविधियों में परेशानियों  को लेकर व्यापारी महासंघ द्वारा भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा को कुछ प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।  जिसमें व्यापारी संघ ने मांग की है कि नगर से पड़ने वाले रेलवे पॉइंट पर पहुंचने वाले भारी वाहनों को स्टेशन रोड से जाने से स्टेशन रोड पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है इसलिए भारी वाहनों का आवागमन कोल डिपो के समीप से किया जाए । इसके अलावा मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय की मांग भी की गई है।  साथ ही नगर में अव्यवस्थित मीट मार्केट को व्यवस्थित करने की मांग तथा नगर में पार्किंग स्थल का अभाव होने से वाहनों का आवागमन व्यथित होता है इसलिए नगर में पार्किंग स्थल की भी मांग व्यापारी महासंघ द्वारा की गई है । ज्ञापन देने के दौरान व्यापारी महासंघ के सचिव रामकुमार शिवानी, उपाध्यक्ष परितोष राय, सुरेंद्र जैन, विजय पाल ,कोषाध्यक्ष सुनील पाल ,प्रवक्ता अमित जैन  मौजूद रहे।


 


 


 


Post a Comment

أحدث أقدم