आज देंगे सूर्य को अर्घ्य - छठ घाट समेत अन्य घाटों पर जुटेगी व्रतियों की भीड़, बाजारों में बढ़ी रोनक



 

मडीदीप - छठ पूजा महापर्व को लेकर पूरे शहर मेंं भक्तिमय का माहौल बना हुआ है। 18 नवम्बर को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय नेम निष्ठा का महापर्व प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को कलियासोत नदी के छठ पूजा घाट, राहुल नगर, पटेल नगर सहित सतलापुर में सामूहिक छठ माईया की पूजा के साथ डूबते हुए सूर्य को व्रती महिलाएं अर्घ्य देंगी। वहीं शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

छठ पूजा पर्व के चलते बजार में रोनक बढ़ गई है। भोजपुरी समाज के लोगों द्वारा छठ पूजा की सामग्री आसानी से एक ही स्थान उपलब्ध कराने के लिए दुकाने भी लगाई। कलियासोत नदीं के छठ पूजा घांट पर सामूहिक पूजा के कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के अनुसार कलियासोत नदीं के छठ पूजा घाट पर मंडीदीप सहित होशंगाबाद रोड़ स्थित कॉलोनीयों में निवासरत भोजपुरी समाज के तीन हजार से ज्यादा लाग शांमिल होंगे। 

चार घाटों पर  लगभग पांच हजार व्रती देंगे अर्घ्य -

क्षेत्र में निवासरत भोजपुरी समाज द्वारा चार स्थानों पर सामूहिक छठ पूजा के आयोजन में करीब पांच हजार व्रती महिलाएं शुक्रवार को डूबते हुए सूरज को प्रथम अर्घ्य देंगी। व्रति महिलाओं ने गुरुवार को गुड़ से बनी खीर का प्रसाद छठ मईया को चढ़ाया। इसके साथ ही फल चढ़ाकर प्रसाद को परिजनों के साथ आस पड़ोस के लोगों में बांटा।

कृत्रिम कुण्ड में देंगी अर्घ्य -

कलियासोत नदी पर नपा द्वारा घाट के पास कृत्रिम कुण्ड बनाया जाएगा। इसमें वृती महिलाए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा पाठ करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि नपा को घाट पर स्थाई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे धार्मिक क्रिया-कलापों में लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके।

Post a Comment

أحدث أقدم