सॉची विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा रहा है मतदान

दोपहर 03 बजे तक 60.08 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
कलेक्टर तथा एसपी द्वारा मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण



रायसेन - सॉची विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी 365 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। कोविड-19 से बचाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा रहा है। दोपहर 03 बजे तक 60.08 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। आयोग के निर्देशानुसार शाम 06 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए इंतजाम किए गए। मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए टेन्ट लगाकर प्रतीक्षालय बनाए गए, जहां बैठकर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। मतदाताओं के लिए कुर्सी तथा पेयजल की व्यवस्था की गई। मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने और हस्ताक्षर के लिए ग्लब्स प्रदान किए गए। मास्क लगाकर नहीं आने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर ही मास्क प्रदान किए गए। निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी। पोस्टल बैलेट सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर आकर मतदान किया। कोविड-19 महामारी के बाद भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने में पीछे नहीं है, मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा द्वारा गैरतगंज के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।  




अपरान्ह 03 बजे तक 60.08 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान -

सॉची विधानसभा क्षेत्र के सभी 365 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। कोविड-19 महामारी के पश्चात भी मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रातः 09 बजे तक 10.25 प्रतिशत मतदाताओं ने तथा प्रातः 11 बजे तक 29.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार दोपहर 01 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदाताओं ने एवं अपरान्ह 03 बजे तक 60.08 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।



पहली बार मतदान करने पर गौरवान्वित है युवा मतदाता -

रायसेन के वार्ड नम्बर 13 में बनाए गए मतदान केन्द्र पर युवा मतदाता पूनम शर्मा, पूजा शर्मा, राहुल कुमार ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार सहभागी बनने पर हम बहुत गौरवान्वित है। युवा मतदाताओं ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। यह हमारा अधिकार होने के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य भी है। हमारे द्वारा किए गए मतदान से ही जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है। इसलिए हमें स्वविवेक से बिना किसी दबाव के योग्य उम्मीवादर को वोट देना चाहिए।


Post a Comment

أحدث أقدم