मण्डीदीप -
नगर पालिका के वार्ड 26 में स्थित राय होम्स द्वारा संचालित कालोनी भव्य सिटी फेस 1 ओर फेस 2 में बिजली न होने की बजह से स्थानीय रहवासी परेशान दिखाई नजर आ रहे है। महिलाओ द्वारा कालोनी के मुख्य द्वार पर पहुचकर विरोध दर्ज किया ओर कॉलोनाइजर अमरीश राय के खिलाफ नारे बाजी की वही रहवासियो द्वारा बताया कि हमारी कालोनी संचालक अमरीश राय द्वारा लाखो का बिजली का बिल बिजली विभाग में नही भरा वही हमसे हर महीने बिजली का बिल लेते रहे जिसको लेकर बिजली बिल न जमा होने के कारण बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी है वही 24 घंटे से बिजली न होने के कारण स्थानीय रहवासी परेशान है बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुए और नारे बाजी की है महिलाओं ने कहा कि आज हम कालोनी के मुख्य द्वार पर आकर प्रदर्शन कर रहे है कल तक हमारी समस्या का समाधन नही हुआ तो कल फिर हम नेशनल हाइवे 12 को जाम करेंगे क्योंकि हमारे बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है बिजली न होने की वजह से वो पढ़ाई नही कर पा रहे है जिससे बच्चो का भविष्य अंधकार में जा सकता है ओर इसकी मुख्य वजह बिजली का न होना वही महिलाओं ने बताया कि हम पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे है लाखो रुपये लगाकर भी हमे मूलभूत सुबिधाये नही मिली है कॉलोनाइजर द्वारा हमसे विकास के नाम पर मोटी रकम तो वसूल कर ली पर न तो सड़क बिजली पार्क बदहाल बाउंड्री बाल सिक्योरिटी गार्ड ओर वही आये दिन चोरियां होने से रहवासी परेशान है वही रहवासीयो का कहना है कि कॉलोनाइजर ने हमारे साथ बड़ा धोखा किया है हमारे द्वारा रायसेन कलेक्टर महोदय गौहरगंज अनुविभागीय अधिकारी को भी इस समस्या से अवगत करा दिया है इसके बाद भी आज हम अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर दिखाई नजर आ रहे है हमारी मदद करने को अब न कॉलोनाइजर आ रहा है और न ही कोई अधिकारी हमारी मदद कर रहा है
إرسال تعليق