तिनका सामाजिक संस्था के द्वारा कराटे प्रशिक्षकों का किया गया सम्मान

हिट इंडिया फीट इंडिया के तहत बालिकाओं को दिया जा रहा है कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण


हरदा - हिट इंडिया फिट इंडिया के अंतर्गत ग्राम बुंदडा में कराटे प्रशिक्षिका जिज्ञासा ओनकर अपने ग्राम में बालिकाओं को आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है साथ ही अभी कोरोना जागरूकता के लिए प्रोग्राम आयोजित किया गया बड़ी संख्या में ग्रामीणों को  मास्क वितरण किए गए इस कार्यक्रम में तिनका सामाजिक संस्था के सभी कराटे प्रशिक्षक जो कि हरदा जिले के अलग अलग ग्रामो में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे है ,जिज्ञासा एवं सहायक प्रशिक्षकों ने मिलकर प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तिनका के अध्यक्ष रितेश तिवारी जी  मौजूद रहे जिसमे समुदाय से ग्राम सरपंच महोदय नारायण उइके एवं सचिव महोदय चंद्रगोपाल मांगूँले , आँगनवाड़ी कार्यकर्ता,  के साथ काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे एवं तिनका सभी सदस्य शामिल हुए।

तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने जीवन मे खेल के महत्व बताया साथ ही खेल के होने बाले फायदों के बारे में समुदाय के साथ चर्चा की।

जिज्ञासा बताती है कि कराटे खेलने से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है और आज बह गांव की बालिकाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई है।

इस अवसर पर मना मंडलेकर  ने कहा जिज्ञासा के हौसले को सलाम करते है। बहा  मौजूद लड़कियों के माता-पिता से ये आग्रह किया आज लड़कियों के जीवन मे खेल का एक बरदान है, और यह बरदान उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने का एवं अपने सपने को पूरा करने के लिए एक आसान रास्ता है। बही रहटगांव कराटे क्लास के बालक बालिकाओं ने हैरत अंग्रेज कर्तव्य दिखाए जिसमे पेट पर से बाइक निकलना, कवेलू तोड़ना , खिल्लियों के पटे पर लेट कर फर्सी तोड़ना जैसे कई कारनामे दिखाए इस अवसर पर अनीश कहार,अनिल मल्हारे रविंद्र मल्हारे विजय काजवे, दिव्या बिले, मोना खरे, दीपक खरे,राम वर्मा,अर्पण सांखला,रोहित पूरनकर,ऋषिराज दंदरे, दिव्यानी पवारे,विकाश वर्मा ,अनिल अंडरिया,पायल उमरिया,रीना कानोजे ,मानसी मंडलेकर,रविन्द्र मल्हारे,लालसिंग रामकुचे, विजय कॉजवे, रोशन डोंगरे उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم