मंडीदीप शहर में रूई की दुकान में आग लगने से लाखों का माल हुआ खाक

 मंडीदीप शहर में  रूई की दुकान में आग लगने से लाखों का माल हुआ खाक

मंडीदीप - शहर में बुधवार को सुबह करीब 4 बजे मंगल बाजार स्थित शासकीय खेल मैदान के पास रूई की दो दुकानों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। दुकानों में रखी रूई, कम्बल, गद्दे, मषीन को मिलाकर करीब दो लाख रूपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। बुधवार सुबह करीब 4 बजे अचानक लगी आग से दुकान में से धुंआ निकलने लगा। 

ये भी पढ़े ---- मंडीदीप पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सीरियल चोर गिरफ्तार  https://www.timesofmandideep.page/2020/12/blog-post_33.html

दुकान में लगी आग की लपटे देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझी जब तक दुकान में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया था। पीड़ित दुकानदार आषिफ और शाहिद के अनुसार दो लाख से अधिक का माल जलकर नष्ट हुआ है। इस संबंध में मंडीदीप थाना प्रभारी ने राजीव जांगले ने बताया कि जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को बुझाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 

देखें वीडियो -----

https://youtu.be/IxzdWMP4nrE

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें 


Post a Comment

أحدث أقدم