मंडीदीप प्रेस क्लब ने किया नेकी के खजाने कार्यक्रम का शुभारंभ

 

मंडीदीप प्रेस क्लब ने किया नेकी के खजाने कार्यक्रम का शुभारंभ
मंडीदीप - मंडीदीप प्रेस क्लब ने रविवार को नेकी के खजाने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के पहले दिन पटेल नगर में वाहन घूमाकर लोगो से अपने अपने घरों से अनुपयोगी समान के साथ नए वस्त्र कम्बल व अन्य सामग्री लाकर नेकी के खजाने में जमा कराने कि अपील की गई।

ये भी पढ़ें ---- 
हिंदू जागरण मंच ने लव जेहाद पर कानून बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा धन्यवाद पत्र https://www.soninewsagency.com/2020/12/blog-post_80.html?m=1
कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया की इकठ्ठे हुए सामान कि  छटती कर जरूरतमंदो में वितरित किए जाएंगे। वहीं आगामी कार्यक्रम रविवार को वॉर्ड क्रमांक 23 में आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोगों से सिर्फ  अनुपयोगी गर्म पकड़े जैसे कम्बल, कोट, स्वेटर, जरकीन आदी वस्त्र नगर की विभिन्न कालोनियों से एकत्र किए जायंगे। इस मौके पर क्लब के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी, अध्यक्ष अतीक अहमद, सच्चिदानंद सिंह, अयाज खान, पंकज खत्री, अमित जैन, दीपक साहू, सहित क्लब अन्य सदस्य मौजूद थे।

मंडीदीप प्रेस क्लब ने किया नेकी के खजाने कार्यक्रम का शुभारंभ

मंडीदीप प्रेस क्लब ने किया नेकी के खजाने कार्यक्रम का शुभारंभ


Post a Comment

أحدث أقدم