सिर्फ अत्यावश्यक सेवा मेडिकल स्टोर, दुध सेवा, गैस एजेंसी व पैट्रोल पंप रहे खुले
मंडीदीप - कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा जारी किए गए गुमाष्ता एक्ट के तहत व्यापारियों ने गुरूवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। बाजार में सभी दुकानों के बंद रहने से लाॅकडाउन जैसा सन्नाटा पसरा नजर आया। वैसे पहले गुमाष्ता एक्ट के तहत गुरूवार को बाजार बंद रहता था। लेकिन फिर भी दुकानदार अपनी दुकान खोलकर बैठ जाते थे। लेकिन इस बार प्रषासन की पहल पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यापारियों ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। हालांकि प्रषासन ने अत्यावष्यक सेवाओें को छुट प्रदान की थी, इस कारण मेडिकल स्टोर, पैट्रोल पंप, दुध सेवा, गैस एजेंसी खुली रही। ताकि लोग इन सेवाओेें की परेषानियों से बच सकें।
إرسال تعليق