औबेदुल्लागंज :-
कृषि उपज मंडी समिति औबेदुल्लागंज में आज सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा।आज देशभर के किसान संगठनों ने सम्पूर्ण भारत बन्द का आह्वान किया था जिसका असर नगर औबेदुल्लागंज की मंडी समिति में भी देखा गया।एक दिन पूर्व जहां सैकड़ो ट्रालियां धान बेचने के लिए लाई गई थी वहां आज एक भी ट्राली का नही आना किसानों की एकता और देश की राजधानी दिल्ली में किये जा रहे प्रदर्शन के साथ दिखा। सूत्रों के अनुसार मंडी प्रशासन द्वारा मुनादी दी गई थी कि,सभी किसान अपनी उपज बेचने के लिए लाए 8 तारिक को भी खरीदारी की जाएगी लेकिन किसानों ने किसान संगठन का साथ दिया।मंडी समिति के पूर्व सदस्य और युवा नेता परेश नागर व किसान संघ के मीडिया प्रभारी राहुल गौर ने बताया कि,मंडी में एक दिन पूर्व किसान भाइयों चर्चा की गई ओर भारत बन्द के समर्थन में खड़े रहने को कहा गया था,जिसके समर्थन में आज किसान बंधु खड़े नजर आए।वह अपनी उपज बेचने के लिए मंडी प्रांगण में नही लाये।आपको बता दे आज एक भी व्यापारीगण भी मंडी में नजर नही आये उनका भी समर्थन यहां देखने को मिला।जिसके लिए तमाम किसान संगठन ने किसान के साथ व्यापारी बंधुओ का आभार जताया है।
إرسال تعليق