ज्ञान-विज्ञान प्रसार और मनोरंजन के साथ-साथ कैरियर का विकल्प भी है लोकसंचार
- भारत की महान संस्कृति का बोध कराती है कठपुतली: अग्रवाल
- कोरोना से जागरूकता, बाल विवाह और अंधविश्वासों पर कठपुतलियों ने किया जागरूक
- पांच दिन की ट्रेनिंग के बाद प्रतिभागियों ने कठपुतलियों (पपेट) शो से समझाईं विज्ञान की बातें
मंडीदीप। ज्ञान-विज्ञान के प्रसार-प्रसार और मनोरंजन के साधन के अलावा कैरियर के बेहतर विकल्प तौर पर भी लोक संचार के साधन तेजी से उभर रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को पूरा करने के लिए कठपुतली जैसे लोक संचार के साधनों की अहम भूमिका है। भारत को दुनिया का वैष्विक खिलौना बाजार बनाने के प्रयासों को कठपुतली जैसे हमारे पारंपरिक मनोरंजन के साधना पूरा कर सकते हैं। इनमें विज्ञान और तकनीक का उपयोग भी किया जाना चाहिए। मंडीदीप में पांच दिनों से चल रही कठपुतली से विज्ञान संचार कार्यषाला के समापन अवसर पर अतिथियों ने यह बात कही। कार्यषाला का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग के सर्च एंड रिसर्च डवलपमंेट सोसायटी द्वारा किया गया।
गोल्डन कैरी हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रही इस कार्यषाला का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा राजा जैन, हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चैहान, स्वामी विवेकानंद अकादमी के अध्यक्ष विनोद जैन, पत्रकार सेवा समिति के अध्यक्ष अमित जैन, गोल्डनक कैरी स्कूल के संचालक देवीराम अजमेरा, आषा अस्पताल के संचालक आदिल बेग, अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. मनोज मोदी, कठपुतली विषेषज्ञ सुनील आनंद, डाॅ. मोनिका जैन, डाॅ. राजीव जैन, डाॅ. अनिल सिरवैयां आदि मौजूद थे।
सर्टिफिकेट पाकर खिले चेहरे -
कार्यशाला में कठपुतली बनाने, स्क्रिप्ट लेखन और संवाद की बारीकियां सीखने के बाद प्रतिभागियों को आज प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। प्रमाण-पत्र पाकर उनके चेहरे खिल उठे। प्रतिभागियों ने अपनी कठपुतलियों और प्रमाण-पत्र के साथ फोटो लिए। कार्यशाला में 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शो करके दिया बेटी बचाओ का संदेश -
कार्यषाला के दौरान प्रतिभागियों ने कठपुतलियां बनाना सीखने के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर स्क्रिप्ट भी लिखीं। अपनी लिखी स्क्रिप्ट पर प्रतिभागी समूहों ने पपेट शो किए। प्रतिभागियों ने कोरोना से बचाव और उससे जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की थीम पर पपेट शो का मंचन किया। इसके अलावा बाल विवाह और अंधविष्वासों से मुक्ति की थीम पर शो किए गए।
إرسال تعليق