सोनकच्छ नि. प्र. :
५१५७वी गीता जयंती के पावन अवसर पर सोनकच्छ स्थित गीता भवन में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी के चरणों में वंदन करने के उपरांत पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी जी के देवास निवास स्थान पर मध्यप्रदेश पुजारी महासंघ का एक संक्षिप्त कार्यक्रम कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत महंत वीरेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा लिखित , नवाचार प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ' गीता सतसई ' का विमोचन कार्यक्रम पूर्व शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन माननीय दीपक जोशी की गरिमामय उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ।
विमोचन कार्यक्रम के दौरान दीपक जोशी जी द्वारा सर्वप्रथम महंत गोस्वामी जी को इस लेखन कार्य पर बधाइयां प्रेषित कर पुस्तक का विमोचन कर उपवास जोकि गोस्वामी जी द्वारा सुबह से लिया गया था खुलवाया गया एवं मध्यप्रदेश सर्व पुजारी संगठन के इस आयोजन पर बधाइयां प्रेषित की साथ ही अगले वर्ष गीता जयंती पर इस प्रकार के आयोजन को भव्य रूप से कर भारत के कोने कोने में पुरी जी के विचारों को गीता के सरल शब्दों में ले जाने हेतु प्रतिज्ञा ली गई!
साथ ही पूर्व मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि राजनेता गीता या रामायण को अपने जीवन में उतार ले तो उत्कृष्ट एवं लोकप्रिय हो जाता है यही माननीय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सफलता का मूल कारण है, उन्होंने कहा कि उनका भी गीता के साथ राजनीति करना जीवन का उद्देश्य है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सर्व पुजारी संगठन के प्रांतीय संरक्षक होने की स्वीकृति प्रदान करते हुए, कहा कि मध्य प्रदेश के पुजारी संवर्ग के साथ किसी भी प्रकार का कोई दुराचार या शोषण नहीं होगा यथाशीघ्र शासन के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में वीरेन्द्र पुरी के गुरुजी वयोवृद्ध डॉ. हजारी लाल वर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक सोनकच्छ ने गीता के महत्त्व पर प्रकाश डाला और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। सर्व ब्राह्मण समाज सोनकच्छ के पूर्व अध्यक्ष अशोक दुबे, म.प्र. पुजारी महासंघ अध्यक्ष महंत ओंकार दास वैष्णव , मध्यप्रदेश पुजारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव कौशल जोशी, उपाध्यक्ष मुकेशगिरि गोस्वामी, म.प्र. पुजारी महासंघ के कोषाध्यक्ष कैलाश वैष्णव, सचिव राजेंद्र पाठक, राधेश्याम उपाध्याय, सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी शिक्षक, सोनकच्छ स.शि.म.प्राचार्य श्रीमती जानकी शर्मा जी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी सर्व पुजारी संगठन के मीडिया प्रभारी तनिष्क उपाध्याय द्वारा दी गई ।
देवास जिला ब्यूरो सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
إرسال تعليق