सतलापुर में एक युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी

 

सतलापुर में एक युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी

मंडीदीप -
शहर के सतलापुर में शनिवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सतलापुर थाना प्रभारी राजेष तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 100 डायल पर चंद्रेष द्वारा सूचना दी गई कि उसके रिष्तेदार 23 वर्षीय रोहित गौर का कमरा के अंदर बंद है और मोबाइल नहीं उठा रहा है। सूचना कि गंभीरता को संज्ञान में लेकर सतलापुर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच कर बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय रोहित गौर पिता गोविंद गौर निवासी ग्राम नरेजा हैदरगढ़ जिला विदिषा के रूप में की गई। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मृत्यु के कारण के जांच में जुट गई हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم