शहीद मुकेश पटेल को राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

अपने वीर सपूत  के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब 

देवास -

हाल ही में लेह लद्दाख में शहीद हुए हवलदार मुकेश कुमार पटेल का पार्थिव देह  पैतृक गांव चिडावद पहुंचा। जहां पहले से ही जनसैलाब उमड़ा हुआ था दूर-दूर से आए लोग भारत माता की जय, मुकेश भैया अमर रहे, राजू बाई का लाल अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। राष्ट्रीय गीतों के साथ डीजे बैंड बाजे चल रहे थे। अमर शहीद के सम्मान में युवाओं में काफी जोश दिखा। हवलदार मुकेश कुमार पटेल का पार्थी देह सेना के अफसर लेकर महू से प्रस्थान किया। बिहार रेजिमेंट के कर्नल एच लुंगवा मेंताई  व एस डी ओ पी  प्रशांत भदौरिया ने मुक्ति धाम का जायजा लिया।  वही अपने लाडले भाई की अगवानी के लिए युवाओं ने वंदनद्वार तथा बेटियों ने पूरे सड़क मार्ग व मुक्ति धाम मैं रंगोलियां बनाई।  लाडले हवलदार मुकेश कुमार पटेल को नम आंखों से व जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

एक ही खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेशयाम बागवाला क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सोलंकी, क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर लाल मंडलोई, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शशिकांत यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज रजानी, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, सुरेश आर्य, बहादुर मुकाती, राजेंद्र देथलिया,  लीलाधर देथलिया, वरिष्ठ पत्रकार शिवजीराम पटेल, रामचंद्र नेताजी, ग्राम सरपंच रुस्तम पटेल, पूर्व सरपंच कमल चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत भेरवा खेड़ी ब्रह्मानंद मुकाती, राम प्रसाद चौधरी सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित होकर स्वागत किया। इनके साथ ही कीटनाशक दवाई एसोसिएशन, अखिल भारतीय कंजर समाज, अटल ग्रुप ने स्वागत किया। गीता पाठ मंडली ने पाठ सुनाया हजारों ग्रामीण जन उपस्थित थे शहीद हवलदार मुकेश कुमार पटेल को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

देवास जिला ब्यूरो सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم