सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में सराहनीय योगदान के लिए कलेक्टर सम्मानित

 

रायसेन - 
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में जिले के लिए 5 लाख 36 हजार रूपए की राशि एकत्रित कर सराहनीय योगदान देने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन मुश्ताक अहमद द्वारा प्रशंसा पत्र तथा शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि भारतीय सैनिक बहुत की कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं एवं भारत की अर्थव्यवस्था तथा भव्यता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सैनिक अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देश की सहायता करते हैं। हम भी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में एकत्रित राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में उपयोग होती है। झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है। इस अवसर पर से.नि. कैप्टन श्री मुश्ताक अहमद ने कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित अनेक अधिकारियों को बैच लगाया।

Post a Comment

أحدث أقدم