बाड़ी में 15 वॉर्ड सहित अध्यक्ष पद के लिए उतारेगी प्रत्याशी
बाड़ी - रविवार को आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर बाड़ी नगर में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष मनीष मालवीय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी बाड़ी में पूरे 15 वार्ड और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उतारेगी और प्रत्याशियों का चयन जनता के बीच जाकर लोगों में से किया जाएगा । साथ ही यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी बाड़ी में तीसरे विकल्प के रूप में पूरी मजबूती के साथ उतरेगी और काम की राजनीति का विकल्प बनेगी। बैठक में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय, राजीव शर्मा, अर्पित श्रीवास्तव, लखन नागले, राजू चौकीकर, नरेंद्र सेन, श्याम सिंह सेन, रवि साहू, दुर्गेश ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
إرسال تعليق