ग्राम चिकलोद,बर्रुखार,जमुनिया,बिनेका में की गई धरपकड़।
औबेदुल्लागंज :-
अवैध मदिरा धारण,परिवहन,निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री भार्गव के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत आज आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त ओबेदुल्लगंज पूजा चंद्रन वर्मा द्वारा आबकारी बल के साथ गौहरगंज अंतर्गत ग्राम चिकलोद,बर्रुखार,जमुनिया,बिनेका, घाट पिपालिया, बगासपुर,पीपलवाली में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमें लगभग 1200 कि.ग्रा महुआ लहान नष्ट किया गया।इसके साथ कुल 32 लीटर हाथभट्टी मदिरा ज़ब्तकर विधिवत कार्यवाही की गई।आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) के तहत कुल 6 प्रकरण प्रकरण दर्जकर कार्यवाही न्यायालय पेश होने बाबत पाबंदकर जमानत/ मुचलके पर रिहा किया।इस कार्यवाही में जिले के उदंडस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना,वृत्त रायसेंन प्रभारी संतोष बांगडे,वृत बेगमगंज से संदीप दिवेदी,रविंद्र अहिरवार आबकारी उप निरीक्षक एवं सेवक राम कीर मुख्य आरक्षक, माजिद खान आरक्षक वृत ओबेदुल्लगंज उपस्थित रहे ।विशेष अभियान की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
إرسال تعليق