शहर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में सफाईकर्मियों का अहम योगदान- चौहान

मंडीदीप नपा अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों को बांटे कम्बल



मंडीदीप

किसी भी शहर की स्वच्छ्ता जितनी अधिक होगी, उस शहर के लोग भी उतने ही ज्यादा स्वस्थ होंगे। शहर की स्वच्छता के लिए सफाईकर्मी अपने स्वास्थ्य की बिना चिंता किये अपने काम को करते है। यह बात रविवार को गणेश चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान ने कही। कार्यक्रम का आयोजन चौहान द्वारा नगर  के सफाई कर्मियों के सम्मान में आयोजित किया गया था। इस दौरान नपा अध्यक्ष ने सभी लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल प्रदान किए। इस मौके पर वार्ड 9 के पार्षद शाहिद अली मामू, वार्ड 06 के पार्षद वीरेंद्र मीना अशोक दरोगा, प्रकाश ,  अख़्तर अली सहित अनेक लोग मौजूद थे।

इधर गरीब बच्चों को बाटें स्वेटर-

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता लीला किशन पाल उर्फ कल्लू भैया ने शहर के राहुल नगर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर बांटें। इस मौके पर अमर पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم