विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर में इस वर्ष मकर संक्रांति पर नही भरेगा भोजपुर मेला।

कोविड-19 के तहत लिया गया निर्णय,आनेवाले दर्शनार्थियों को पालन करना होगा नियम।

Bhojpur mandir


मंडीदीप - 

जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के द्वारा प्रतिवर्ष भगवान शिव की नगरी ग्राम भोजपुर में मेले का आयोजन बड़े स्तर पर धूमधाम से किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए,जनपद सीइओ संजय अग्रवाल बताया कि, तहसील गौहरगंज अनुविभागीय स्तर की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की इस वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर लगाए जाने वाला मेला आयोजित नहीं होगा।वही बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियो,जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि,मेले का आयोजन नही होने के बाद भी 14 जनवरी एवं 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर पर हजारों श्रद्धालु आने का अनुमान है।इसको देखते हुए उनकी सुविधा हेतु वेरीकेटिंग,पेयजल, स्वच्छता,स्वास्थ्य सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर किए जाए। इससे संबंधित काम विभागों को सौंप दिए गए।वही विभाग द्वारा मीडिया को बताया गया कि,इस बार कोई भी व्यापारिक गतिविधियां जैसे दुकाने,झूल, सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी।वही आने वाले श्रद्धालु जो भी दर्शनार्थ हेतु आएंगे। उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दर्शन करने की बात प्रमुखता से कही गई है।दर्शनार्थियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के साथ के साथ स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।वही मेला आयोजित न होने के संबंध में किसान नेता राहुल गौर मगरपूंछ का कहना है कि,कोविड-19 से वेसे ही पहले नुकसान हो चुका है।श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे ही जिसकी संख्या अधिक ही होती है। 1 जनवरी नववर्ष पर ही हजारो श्रद्धालु आये थे।अगर मेले स्थल में उचित कोविड प्रबंध करवाया जाता तो छोटे मझोले दुकानदारों को कुछ राहत मिल सकती थी।

Post a Comment

أحدث أقدم