योगेश शर्मा बने आष्टा जिला अध्यक्ष
सीहोर (आष्टा) -
मध्य प्रदेश सर्व पुजारी संगठन के द्वारा सीहोर जिले की कार्यकारिणी का गठन प्रांतीय अध्यक्ष ओंकार दास वैष्णव महासचिव कौशल जोशी एवं उपाध्यक्ष मुकेश गिरी गोस्वामी , कैलाश वैष्णव राधेश्याम उपाध्याय मार्गदर्शक तुलसी दास वैष्णव, मदनदास की गरिमामय उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ।
जिसमें सीहोर जिले की समस्त तहसील से आए हुए पुजारियों द्वारा सर्वसम्मति से श्री योगेश शर्मा आष्टा (राजा भैया )को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सुनिल शर्मा जिला सचिव भविष्य शर्मा सहसचिव अमर दास त्रिवेदी उपाध्यक्ष एवं शिक्षक निर्मलवैष्णव जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए ,नवनियुक्त समस्त कार्यकारिणी का प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव उपाध्यक्ष द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया ,इसके पश्चात प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष महासचिव व उपाध्यक्ष द्वारा प्रभावी उद्बोधन दिए गए ,जिसमें हाल ही में घटित सिंगावदा की घटना पर प्रकाश डाला गया, एवं जिसमें महासचिव कौशल जोशी ने बताया कि, हमारे द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लिया गया एवं हम महासंघ के सभी पदाधिकारी पीड़ित पुजारी परिवार के घर पहुंचे एवं देवास पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। कार्यक्रम में स्थानीय पुजारियों के साथ आष्टा के वरिष्ठ स्वर्णकार मंदिर के पुजारी श्री शर्मा जी, मंडल विधान समिति के समस्त विद्वत जन, पंडित रघु, पंडित लल्लू ,शाखा सीहोर के पुजारी जन उपस्थित रहे ।मध्य प्रदेश सर्व पुजारी संगठन सतत प्रदेश के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान के संपर्क में है ,जिन से जल्द ही चर्चा की जावेगी ।अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम का विधिवत संचालन मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया, व आभार प्रदर्शन राजेंद्र पाठक ने माना ।उक्त जानकारी महासंघ मीडिया प्रभारी तनिष्क उपाध्याय द्वारा दी गई।
إرسال تعليق