मंडीदीप पुलिस व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मनाया गया महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण दिवस

मंडीदीप -

शहर में शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा  मंगलबाज़ार स्थित सामुदायिक भवन में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि जहां नारी का सम्मान सम्मान होता हैं वह देश, समाज तरक्की करता है। वहीं मंडीदीप थाना प्रभारी  कुंवर सिंह मुकाती ने कहा पुलिस हमेशा महिलाओं के हितों के लिए आदरणीय हैं साथ ही साथ सब इंस्पेक्टर पूजा दुबे ने महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी व छात्राओं एवं महिलाओं से विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में मार्शल आर्ट की प्रस्तुति देकर नगर की बालिकाओं ने सभी का मन मोह लिया। 

ये भी पढ़े ----  भव्य सिटी काॅलोनी मालिक आरोपी अमरीश राय को पकडवाने के लिए पुलिस देगी ईनाम    https://www.timesofmandideep.page/2021/01/blog-post_23.html

इस मौके पर  जिला क्रीड़ा एवं खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, पूर्व नपा अध्यक्ष उषा विपिन भार्गव, सेवा समिति अध्यक्ष जीवन सिंह पाल, शासकीय कन्या शाला प्राचार्य प्रमिला त्रिवेदी, भोजपुर स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी, रेखा पाल, पार्षद प्रार्थना चौहान सहित बालिका एवं महिलाएं मौजूद थी।कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था दिनेश कुमार दांगी हॉकी फीडर सेंटर प्रहलाद राठौड़ द्वारा किया गया। 




Post a Comment

أحدث أقدم