मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को मिंटो हाल में प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरुकता अभियान ' सम्मान ' सभी विभागों के संयुक्त समन्वय एवं पूरी उर्जा के साथ किया जावेगा

Shivraj Singh Chouhan

भोपाल- इस  अभियान के मुख्य उद्वेश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है एवं महिला एवं बालिकाओं के लिए समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातारण तैयार करना है । साथ ही जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करना है , जिससे कि स्वयं महिलाएं ही नहीं अपितु समाज के सभी वर्ग , महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करें । इस उद्देश्य से इस अभियान के दो मुख्य नारे हैं ' कुछ कहो कुछ करो समझदारी से ' एवं ' असली हीरो ' । माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अभियान के शुभारम्भ में उन नागरिकों को , जिन्होंने महिला अपराध को रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता के समर्थन में सकारात्मक कार्य किये है , ' असली हीरो ' के रूप में सम्मानित किया जावेगा । इस अभियान में एक 16 वर्षीय बालिका ' गुड्डी ' का Mascot ( शुभंकर ) विकसित किया गया है जो न केवल अपनी सुरक्षा के लिये सजग है , अपितु दूसरों को भी सचेत करती है । माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस शुभंकर का अनावरण उद्घाटन कार्यक्रम में किया जायेगा । साथ ही अभियान के लिये विकसित पोस्टर पुस्तिका का विमोचन एवं महिला सुरक्षा गान का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा । गाान एवं पोस्टर के सृजन में पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के कलाकारों का सहयोग लिया गया हैं । उद्घाटन कार्यक्रम में शौर्यदल की सदस्या , स्कूल कॉलेज के प्राचार्य , मेधावी छात्र , एन.एस.एस , एन.सी.सी के बच्चे एवं अशासकीय संगठन के सदस्य भी रहेंगे । भारतीय ऑलंपियन निशानेबाज मनु भाकर एवं अभिनेता अक्षय कुमार का भी वीडियो प्रजेन्टेशन रहेगा । कार्यक्रम का वेब लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents है और इस लिंक द्वारा यह उद्घाटन कार्यक्रम नागरिकों द्वारा देखा जा सकता है । इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान निबंध , चित्रकला , वाद - विवाद प्रतियोगिता के साथ ही वेबिनार , दूरदर्शन , एफ.एम. एवं इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया के माध्यम से सायबर अपराध से सुरक्षा के लिये जागरूक करने का प्रयास किया जावेगा । 26 जनवारी को ग्राम सभा में महिला सुरक्षा गान का वाचन किया जाएगा । अभियान में सभी संबंधित विभागो से समन्वय स्थापित कर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया गया है ।

Post a Comment

أحدث أقدم