जनकल्याण सेवा समिती ने सतलापुर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी की समस्या को लेकर सांसद एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन

काॅलोनी को नगरपालिका के हैंडओवर कराने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की कि मांग

मंडीदीप -

जनकल्याण सेवा समिती ने बुधवार को सतलापुर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी की समस्या को लेकर विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव एवं भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा को ज्ञापन सौंपते हुए सतलापुर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी को नगरपालिका के हैंडओवर और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई हैं। साथ ही बताया कि लगभग 25 वर्षो से रहवासी सड़क, सीवेज लाइन, पेयजल, पार्क सहित अन्य सुविधा से वंचित हैं। रहवासियों द्वारा लगातार हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को पत्र और ज्ञापन के माध्यम से कालोनी की समस्या से अवगत कराया गया हैं। लेकिन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लगातार इसकी अनदेखी की जा रही हैं। समिती द्वारा नगरपालिका और हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ धरना प्रदर्षन भी किया गया था। दोनों विभागों ने धरना प्रदर्षन के समय 15 दिन में कार्य करवाने का आष्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक काॅलोनी में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं किया गया। जिससे रहवासियों में आक्रोश पनप रहा हैं। 


काॅलोनी की समस्याओं को 7 दिनों में निराकरण किया जाएं। उचित निराकरण नहीं होने की दषा में रहवासी अपने परिवार सहित सड़कों पर उतरकर जनांदोलन करने को विवष हैं। इस मौके पर समिती संरक्षक विक्रम सिंह पाल, अध्यक्ष रामनिरंजन पटेल, किषन सिंह सहित अन्य सदस्या मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم