बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

मोटरसाइकिल, गैस सिलेंडर ठेले पर रखकर निकाला पैदल मार्च



आम आदमी पार्टी


मंडीदीप -

शहर में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल, डीजल व रसोईगैस के बढ़ते दामो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इंद्रा नगर होटल शिखा से मोटरसाइकिल व गैस सिलेंडर को ठेले पर रखकर पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समापन स्थल मंगलबाजार बस स्टैंड पहुंची। पार्टी जिलाध्यक्ष मनीष मालवीय का कहना है कि बीजेपी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है। और केंद्र सरकार से आम आदमी पार्टी मांग करती है कि बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल और गैस के दामों पर अंकुश लगाया जाए ताकि आम जनता के घर का बजट बिगड़ने से बचाया जा सके। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण मीणा, रामकुमार नरवरिया, कैलाश यादव, गौरी शंकर गौर, लखन नागले, राजू चैकीकर, बलवीर राजपूत, मनीष भोपाली, विशाल, मुन्ना, हल्के ठाकुर आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देखे वीडियो ---




Post a Comment

أحدث أقدم