मालवीय रजक समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा संत शिरोमणि गाडगे महाराज का जन्मोत्सव

 



मंडीदीप -

शहर में आगामी 23 फरवरी को मालवीय रजक समाज कल्याण समिती द्वारा अपने आराध्य संत शिरोमणि गाडगे बाबा महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए समिती के अध्यक्ष लक्ष्मण मालवीय व उपाध्यक्ष सौरभ मालवीय ने बताया कि 23 फरवरी मंगलवार को संत शिरोमणि गाडगे महाराज के 146 वें जन्मोत्सव पर लायंस पार्क से सुबह 10.30 बजे भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ समापन स्थल गंगाधाम मंदिर सुंदर गार्डन पहुंचेगा। जहां सांस्कतिक कार्याक्रमों का आयोजन कर सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों व समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم