बिजली न होने से एक एक बूंद के लिए तरसे रहवासी

भव्य सिटी कॉलोनी में पिछले आठ दिनों से है बिजली गुल


मांगे पूरी न होने पर रहवासी करेंगे धरना प्रदर्शन


भव्य सिटी bhavya city


मंडीदीप - 

शहर के वार्ड क्रमांक 26 सरांकिया स्थित भव्य सिटी कॉलोनी में पिछले आठ दिनों से बिजली नहीं होने के कारण रहवासी पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे है। जिसके चलते सोमवार को कॉलोनी के सभी रहवासियों सहित शिवसेना ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम मंडीदीप थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए रहवासियो ने बताया की कॉलोनी में करीब 250 परिवार निवासरत है। बिजली विभाग द्वारा बिजली काटने की वजह से पानी के लिए तरस रहे है। और अंधेरे में जीवनयापन करना पड़ रहा है। बिजली न होने की वजह से अन्य दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्रशासन ने अगर 36 घण्टे में बिजली चालू नहीं कि तो शिवसेना रहवासियों के साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी। मालूम हो कि पिछले 2 महीने से कॉलोनी रहवासी बिल्डर ओर बिजली कंपनी के बीच पिस रहे हैं। बिल्डर द्वारा कॉलोनी का बिजली बिल जमा नही करने पर बिजली विभाग ने लाईट काट दी। पूर्व में भी रहवासियों द्वारा कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चक्का जाम किया गया था। जिसे प्रशासन की समझाइश के बाद रहवासियों ने आंदोलन को समाप्त कर दिया। परंतु आज तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया। इस मौके शिवसेना जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा, सतपाल शर्मा ,नारायण झा, वी.के.सिंह, विष्णु वैरागी, पवन शर्मा, सहित अनेक रहवासी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم