मण्डीदीप - नगर में श्याम मित्र मण्डल द्वारा गुरूवार को एक शाम खाटू श्याम के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए श्याम मित्र मण्डल के मुकेश गोयल ने बताया कि गुरूवार को पटेल नगर स्थित ल्यूपीन पार्क के पास बाबा खाटू श्याम का आकर्षक दरबार सजाया जाएगा व बाबा का मनोहारी श्रृंगार के साथ बाबा को छप्पन भोग व महा प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसके अलावा संध्या के समय विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। जिसमें नागपुर से पधारी कृष्णा प्रिया, व भोपाल के माधुरी निखाडे तथा प्रिया गुप्ता द्वारा श्री बाबा खाटू श्याम के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
إرسال تعليق