मंडीदीप -
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रविवार को विद्युत रखरखाव एवं मप्र सड़क निर्माण विभाग द्वारा पोल खड़े करने के कार्य हेतु 11 केव्ही मंडी फीडर के मंडी क्षेत्र, स्क्वायर काॅलोनी, वेदान्ता कालोनी, किंग्स पार्क, शीतल सिटी, शीतल टाउन, बिंदिया धाम, गुलमोहर, शारदा नगर, हिमांषु मेगा सिटी, हिमांषु पार्क सहित ग्रामीण क्षेत्र की सुबह 9.30 से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
إرسال تعليق