बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
मंडीदीप
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपके अंदर समर्पण भावना जरूर होना चाहिए। अगर सर्मपण होगा तो स्वाभाविक रूप से आप लक्ष्य को हासिल कर सकते है। चाहे शिष्य का गुरु के प्रति समर्पण, पुत्र का माता पिता के प्रति समर्पण, किसान का अपनी फसल के प्रति समर्पण हो। उस समर्पण से आप ऊंची से ऊंची उचाईयों को हासिल कर सकते है। यह बात रविवार को मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने बास्केट बॉल मैदान में रघु कोचिंग क्लासेस द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन मे किसी न किसी आदर्श को लेकर चलने की आवश्यकता है। हर व्यक्ति में कई अपनी एक प्रतिभा होती है। ओर वह उस प्रतिभा के कारण ही आगे बढ़ता है।
इससे पूर्व माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मैथ्स विषय के ऊपर प्रस्तुत की गई कव्वाली को सुनकर दर्शकों तालियां बजाकर पूरे प्रांगण को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में प्रदेश, जिला व नगर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, शीतल ग्रुप एमडी मनोज प्रधान, के एन पी ग्रुप मैनेजर अभिषेक पाठक, सीआईडी इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा, भोजपुर स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी, दीपेश मीना, जीवनसिंह पाल सहित, पवन श्रीवास्तव, रघु कोचिंग क्लासेस के संचालक आकाश रघुवंशी, भावना बानखेड़े, सहित नगर के गणमान्य नागरिक व अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।
إرسال تعليق