सतलापुर पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को चार घंटे में किया गिरफ्तार

 

सतलापुर पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को चार घंटे में किया गिरफ्तार

मंडीदीप - 

शहर में गुरुवार को सतलापुर पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को महज 4 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को फरियादी छोटेलाल साहू  ने थाना सतलापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की भोपाल से मंडीदीप आते समय सतलापुर जोड़ के आगे मिनी बस में सवार दो व्यक्ति का किसी बात को लेकर विवाद हो गया उसी को लेकर आरोपी संजू विश्वकर्मा ने चवन्नी उर्फ राजेश को चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध धारा 307 का पंजीबद्ध कर थाना स्टाफ उपनिरी.शैलेंद्र दायमा, सउनि ब्रजमोहन साहू, प्र.आर. जयप्रकाश, प्र.आर.अजय सिंह, आर. संतोष की  टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु भेजा गया। जो आरोपी संजू शर्मा महज 04 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी संजू  विश्वकर्मा पिता कनीराम  निवासी मंडीदीप को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। घायल चवन्नी उर्फ राजेश को उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया था जिसकी हमीदिया अस्पताल भोपाल में दौराने इलाज मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई मर्ग डायरी हमीदिया अस्पताल भोपाल से प्राप्त होने के उपरांत अपराध में हत्या की धारा का इजाफा किया जाता है ।

Post a Comment

أحدث أقدم