*हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट*
हरदा / टिमरनी - अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला बाल विकास विभाग की और से आयोजित कार्यक्रम डिग्री कॉलेज हरदा में 8 मार्च को जिले की प्रथम महिला जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल जी ने की अपराजिता अभियान की शुरुआत की और जिले के लोगो को एक सकारात्मक संदेश देंने के लिए अपनी बेटी प्रत्युषा पटेल (लाडो) को भी ग्राम बारंगा में ग्रामीण बालिकाओ के साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिला रही है। बही उपस्थित लोगों से अपील की बे अपनी बेटियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण जरूर दिलाये । इस मौके पर तिनका सामाजिक संस्था ने देश मे हो रही आपराधिक सच्ची घटना को दिखाया बही आत्मरक्षा प्रशिक्षण इन घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है लघु नाटिका के माध्यम से बताया। बही तिनका सामाजिक संस्था सचिव मना मंडलेकर ने बताया कि हमारे देश मे बालिकाओ को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना अत्यंत आवश्यक है हमारे देश मे बलात्कार की घटनाये दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उनपर अंकुश लगाने में आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना जरूरी है।
इन स्थानों पर दिया जा रहा निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण -
तिनका सामाजिक संस्था पूरे जिले में अपराजिता अभियान को सार्थक बनाने में जुटी हुई है , और जिले के तीनों विकास खंडमें 60 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
टिमरनी में मना मंडलेकर ,खिरकिया में मोना खरे, हरदा विकास खंड में दिव्यानी पवारे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । साथ ही जिले के अन्य ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में भी यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है जिसमे आलमपुर, रहटगांव, नजरपुरा, मोहनपुर, फुलडी, सिराली, रामपुरा, बंदीमुहड़िया,दुधकच्छ कला , पान्तलाई, छिदगांव तमोली, रन्हाई कला, बाला गाँव, बून्दडा,चारखेड़ा, बघवाढ, बिच्छापुर, सोडलपुर अन्य क्षेत्रों में यह प्रशिक्षण प्रारंभ है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले कि प्रथम महिला जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल जी, महिला बाल विकास अधिकार राहुल दुबे , सीडीपीओ संजय त्रिपाठी , टिमरनी सीडीपीओ सीमा जैन, तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ,अनिल मल्हारे , मोना खरे ,दिव्या बिले, जिज्ञासा ओनकर, रविन्द्र मल्हारे,रितेश ढोके, रितिक वर्मा, अश्विन राजबैध , अनुपम सांगुले, रीना कनोजे,अनीश कहार,शिवानी पवारे, राधिका गौर, श्रेया तिवारी ,नंदनी राठौर, प्रतिज्ञा पवारे, अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे ।
إرسال تعليق