कायस्थ बंधु समिति ने बांटे निशुल्क मास्क



भोपाल - मंगलवार को गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र मे  कायस्थ बंधु सर्व समाज कल्याण समिति द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवम जागरूकता हेतु मास्क वितरण कार्यक्रम किया गया है ।इस मौके पर भाजपा नेता श्री संजय सक्सेना जी दवारा औद्योगिक क्षेत्र में कामकाजी महिला एवं पुरूषों को  निशुल्क मास्क वितरण किये गये  है । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने   लोगो से सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ 2 हाथो को  स्वच्छ   रखने की अपील की । संजय सक्सेना  ने लोगो को नियमित रूप से मास्क पहनने का भी संकल्प कराया । मास्क वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजेश मीना  , पंकज कुमार , दुर्गा लोखंडे , रजनी देवी ,सुंदरबाई ,सुशीला देवी ऊषा पवार , करूणा देवी आदि उपस्थित रहे है।

Post a Comment

أحدث أقدم