दहेज एवम मांसाहार मुक्त से कायस्थ समाज को बेहतर बनाया जा सकता है।



भोपाल - आज हर समाज मे दहेज दानव अपना बर्चस्व दिखा रहा है दिनो दिन दहेज लोभी समाज की संख्या बढती जा रही है। इसे रोकने के लिए कायस्थ बंधु सर्व समाज कल्याण  समिति द्वारा पिछले चार माह से कायस्थ समाज मे दहेज एवम मांसाहार मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ।समिति अध्यक्ष गिरीश  श्रीवास्तव घर घर कायस्थ समाज के लोगो से संपर्क कर जानकारी ले रहे है ।वर्ष 2021 मे कायस्थ बंधु पत्रिका निरंतर समाज की अपेक्षाओ पर उद्देश्यपूर्ण कार्य कर रही है ।करीब 50 प्रतिशत लोगो ने अपने बेटा बेटी के शादी संबंध करने  शाकाहारी एवम बिन दहेज परिवारो मे ही  करने की  स्वीकृति प्रदान की है ।खास बात यह है कि समिति अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव यह कार्य अकेले ही कर रहे है ।आपने बताया कि दहेज एवम मांसाहार मुक्त अभियान कायस्थ समाज के अलावा अन्य समाज मै भी चलाया जाएगा। इसके लिए हर जिले मे युवा शक्ति का गठन बहुत जरूरी है। युवा शक्ति ही संकल्पों के साथ समाज मे फैली व्याप्त कुरीतियां को दूर कर  सकती है ।

Post a Comment

أحدث أقدم