डॉक्टर और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा, नया जीवन लेकर लौट रहा हूॅ घर
मण्डीदीप - मण्डीदीप स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती औबेदुल्लागंज निवासी 35 वर्षीय नीतेश अरोड़ा कोरोना संक्रमण को मात देकर पूर्णतः स्वस्थ्य हो गए हैं। नीतेश अरोड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर वह औबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण मण्डीदीप रेफर करते हुए मण्डीदीप सिविल अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया।उनका शुगर लेवल 600 तक चला गया था और उनकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी। चिकित्सकों और स्टॉफ की मेहनत का ही परिणाम है कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। और अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं यहां से एक नया जीवन लेकर जा रहा हूॅ।साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। अगर कोरोना लक्षण प्रतीत होते हैं तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और जॉच कराएं। जिससे कि जल्द से जल्द उपचार प्रारंभ हो सके। नितेश ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों और सावधानियों का पूरी तरह पालन करने के लिए कहा।
إرسال تعليق