भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

 ग्रामवासियों से की घरों में ही रहने, सावधानी बरतने और कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील

भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण


मंडीदीप - शहर में शनिवार को पूर्व मंत्री एवं भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने विधानसभा क्षेत्रो के  गांवों का भ्रमण कर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। पटवा ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधाओं एवं दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने गज्जू पिपलिया, पोलाह,  समनापुर, नादौर,  नसखेड़ा,  बरखेड़ा, हीरापुर, गुराडिया,  बमुलिया पडोनिया  दाहोद, नूरगंज, नानाखेड़ी सहित अनेक गांवों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना संक्रमण रोकने की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही गांवों में संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कोई भी घर सर्वे से छूटे नहीं। विधायक पटवा ने गांवों के भ्रमण के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि  कोरोना संक्रमण को रोकने में जनसहयोग जरूरी है इसलिए सभी लोग घरों में ही रहे और कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले, मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सर्दी, जुखाम, खांसी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीन लगवाएं।



भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण


Post a Comment

أحدث أقدم