विश्व चैम्पियन ऋषि सक्सेना का कायस्थ बंधु ने किया सम्मान

 


भोपाल - कायस्थ समाज की प्रतिभाशाली लोगो के लिए कायस्थ बंधु समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रविवार स्वंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कोलार रोड आईबीडी हाल मार्क सिटी कालोनी में कायस्थ बंधु समिति ने विश्व चैंपियन श्री ऋषि सक्सेना को घर जाकर फूल माला पहनाकर चित्रगुप्त सम्मान दिया है।यह सम्मान  ऋषि सक्सेना को  पूर्व मे अपने मजबूत दाँतो के बल पर मारूती कार , रेल वेगन इंजन के अलावा हवाई जहाज,  तथा भोपाल मे 18 टन बजनी क्रूज को खीचकर कारनामे दिखाने के उपलक्ष्य  मे दिया गया है श्री सक्सेना ने इस तरह के टैलेनट हुनर से इडिया बुक ऑफ रेकोर्ड, रिकॉर्ड होल्डर रिपब्लिक के साथ 2 दिल्ली से लिमका बुक ऑफ वलर्ड रिकार्ड लेकर विश्व चैंपियन की ख्याति अर्जित की। आप शीघ्र ही निकट भविष्य मे दाँतो के बल पर दिल्ली मे बहुत बडा शो करने जा रहे है।



18 वर्ष की आयु से ऋषि सक्सेना ने दाँतो के बल पर बजनी बस्तुए को खींचकर बहुत बडी प्रतिभा, कला का परिचय दिया है। समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव यह प्रतिभा सम्मान  सार्वजनिक न कर घर घर जाकर चित्रगुप्त सम्मान देने का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।

Post a Comment

أحدث أقدم