मेले में 12 कम्पनियों द्वारा 52 पदों हेतु किया जाएगा चयन
मण्डीदीप
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डीदीप में 04 अक्टूबर को एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 12 कम्पनियां शामिल होंगी तथा 52 पदों के लिए चयन किया जाएगा। इस अप्रेन्टिसशिप मेले में शामिल होने के लिए 18 से 25 वर्ष तक की आयु के आईटीआई विभिन्न व्यवसाय उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इसमें स्टाइपेण्ड के रूप में 7700 से 8050 रू प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इस अप्रेन्टिसशिप मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक युवा 04 अक्टूबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डीदीप में प्रातः 10 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी, रिज्यूम सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तो के अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
إرسال تعليق