विशाल भजन संध्या अयोजित, पालने में झूलाकर मना जन्मोत्सव
आचार्य विद्यासागर की भक्ति में भजनों पर झूमी महिलाएं
मण्डीदीप - शहर मे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का जन्मोत्सव शरदपुर्णिमा महोत्सव के रूप मे मनाया गया जिसमें 76 दीपो आचार्य श्री की भव्य आरती की गई। पटेल नगर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशाल भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने आचार्य विद्यासागर महाराज की आराधना करते हुए भजनो के साथ केसरिया आज हमारा रंग केसरिया..., तीनों भईया निकल गये हैं..., वीतरागी संत शिरोमणि..., जैसे भजनो परं झूम उठीं। वही बरेली के भजन ग्रुप जैन कलाकृती द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई।
ग्रुप की गायिका अपेक्षा व अनुजा ने भजनो के माध्यम से कहा कि हे तपो मूर्ति! हे आराधक!, हे योगीश्वर! महासन्त!है अरुण कामना देख सके, युग-युग तक आगामी बसंत। जैसे भजनों पर श्रदालु देर रात तक झूम कर भक्तिी करते रहे। मंदिर कमेटी अध्यक्ष अरविन्द जैन ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर शरद पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विषाल भजन संध्या के साथ 76 दीपांे से आचार्य श्री की महाआरती की गई। इस दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष अरविन्द जैन, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष विनोद जैन, भाजपा महामंत्री अमित जैन, उपाध्यक्ष आजाद जैन,सुनिल काला, राजीव जैन, उपेन्द्र समैया, सुरेन्द्र जैन, अशोक जैन, सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।
إرسال تعليق