प्राकृतिक प्रेमी पहुंचे टपकेश्वर महादेव, आस्था के साथ उठाया प्रकृति का लुफ्त

यूथ होस्टल का एक दिवसीय ट्रैकिंग प्रोग्राम 


यूथ होस्टल का एक दिवसीय ट्रैकिंग प्रोग्राम


मंडीदीप

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भोजपुर इकाई मंडीदीप के द्वारा रविवार को एक दिवसीय टपकेश्वर महादेव ट्रैकिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया । इकाई सचिव राजेश ठाकुर ने बतलाया कि बताया कि टपकेश्वर महादेव ट्रैकिंग प्रोग्राम में सभी आयु वर्ग के 42 सदस्यो ने भाग लिया। ट्रैकर ग्राम नकटी तलाई से सारू मारू की गुफा होते हुए नदी पार करने के बाद पहाड़ो के किनारे किनारे  से चलकर लगभग 12 किलोमीटर का ट्रैक पूरा कर महादेव मंदिर पहुंचे। एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल यादव ने बताया कि ट्रैकिंग के दौरान सदस्यों ने प्रकृति की अद्भुत रचना टपकेश्वर महादेव जहां महादेव जी का प्रकृति वर्षभर जलाभिषेक करती है  भरपूर आंनद उठाया, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस ट्रैकिंग कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी अचरज  से अभिभूत हुए। ।

यूथ होस्टल का एक दिवसीय ट्रैकिंग प्रोग्राम


टपकेश्वर महादेव ट्रैकिंग कार्यक्रम संयोजक महेश बासोतिया, इकाई चैयरमैन निर्मल यादव, के साथ, जगदीश सोनी,आलोक भार्गव, राजेश सिंह तोमर , राकेश भबरे,75 वर्षीय डाॅ सरोज राव विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


यूथ होस्टल का एक दिवसीय ट्रैकिंग प्रोग्राम


Post a Comment

أحدث أقدم